Dhanbad News : राष्ट्रीय जनता कामगार संघ बनेगा मजदूरों की आवाज

Dhanbad News : राष्ट्रीय जनता कामगार संघ बनेगा मजदूरों की आवाज

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 15, 2025 7:15 PM

Dhanbad News : राष्ट्रीय जनता कामगार संघ ने बुधवार को ईस्ट कुमारधुबी कार्यालय में मुगमा एरिया कमेटी की बैठक एरिया अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुगमा क्षेत्र की सभी कोलियरियों में कमेटी का विस्तार व कोलियरी मजदूरों के अधिकारों को लेकर आवाज बुलंद करने पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि मुगमा एरिया की स्थिति बहुत ही दयनीय है. मजदूरों के हितों व कोयला उत्पादन की समस्या पर कोई आवाज नहीं उठाता है. मजदूरों कॉलोनी में पानी, बिजली, सड़क, सुरक्षा, स्वच्छता की स्थिति काफी दयनीय है. कहा कि संघ के कार्यकर्ता मजदूरों की आवाज बनेंगे. बैठक में एरिया प्रेसिडेंट राजेश कुमार मिश्रा, सेक्रेटरी गोपाल मिश्रा, कोषाध्यक्ष बलराम मल्लाह, संरक्षक डीएन पाठक, हरेराम यादव, लालू प्रसाद शर्मा, गोविंद प्रसाद, गुलजार, शहजाद, मिथिलेश व अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है