Dhanbad News : रामपुर के ग्रामीणों ने फिर रोका कतरी किनारे बन रहे सीवरेज सिस्टम प्लांट का काम
Dhanbad News : रामपुर के ग्रामीणों ने फिर रोका कतरी किनारे बन रहे सीवरेज सिस्टम प्लांट का काम
Dhanbad News : कंचनपुर पंचायत अंतर्गत रामपुर कतरी नदी किनारे बन रहे सीवरेज सिस्टम प्लांट का विरोध थम नहीं रहा है. बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया. सूचना पर दंडाधिकारी निशांत तिवारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को नियम कानून का हवाला देते हुए कहा का करने देने की हिदायत दी. उसके बाद ग्रामीणों के साथ बैठक की. उसमें ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर काम किया जा रहा है, वह जमीन उनकी है. टाटा स्टील से बजाप्ते मुआवजा भी मिला है. इसको लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के खिलाफ एजेंसी को नोटिस जारी करवाया है. पहले नोटिस का सटीक जवाब दिया जाए, फिर काम चालू हो. इस पर दंडाधिकारी निशांत तिवारी ने कहा कि मामला अंचलाधिकारी के अधीन है. उस पर वह कुछ नहीं कह सकते. इससे पहले भी लोगों ने काम रोका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
