Dhanbad News: आज स्नेह डोर से सजेगी भाइयों की कलाई
आज स्नेह डोर से सजेगी भाइयों की कलाई
भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को है. त्योहार पर इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा. आठ अगस्त को दोपहर एक बजकर 41 मिनट से नौ अगस्त को अपराह्न दो बजे तक श्रावण पूर्णिमा रहेगी.
धनबाद.
भाई-बहन के स्नेह का त्योहार रक्षा बंधन शनिवार को है. त्योहार पर इस साल भद्रा का साया नहीं रहेगा. बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकती हैं. श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा आठ अगस्त को दोपहर एक बजकर 41 मिनट में लगेगा, जो नौ अगस्त को अपराह्न दो बजे तक रहेगा. राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह सात बजे से अपराह्न दो बजे तक का है. इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहने व उदया तिथि में पूर्णिमा रहने से बहनें पूरे दिन भाइयों को राखी बांध सकती हैं. रक्षाबंधन को लेकर बहनों ने भी तैयारी पूरी कर ली है. वहीं भाईयों ने भी बहनों को देने के लिए उपहार खरीदे हैं. वहीं रक्षा बंधन को लेकर हीरापुर, स्टीलगेट, सिटी सेंटर, बैंक मोड़ में मेहंदी रचवाने के लिए बहनों की कतार लगी रही.स्नेह के बंधन पर कुछ मीठा हो जाये
रक्षाबंधन पर बहनों को देने के लिए इस बार बाजार में स्पेशल गिफ्ट मंगाये गये हैं. स्नेह के इस बंधन में मिठास धोलने के लिए मिठाइयों के साथ चाकलेट की भी खूब बिक्री हुई.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
