Dhanbad News: त्योहार व बारिश के बीच शिवलीबाड़ी के घरों में चला रेलवे का बुलडोजर

Dhanbad News: त्योहार व बारिश के बीच शिवलीबाड़ी के घरों में चला रेलवे का बुलडोजर

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 14, 2025 1:33 AM

Dhanbad News: रेलवे ट्रैक के किनारे बसे शिवलीबाड़ी व एग्यारकुंड मुडाधौड़ा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर रेल प्रशासन द्वारा शनिवार को दर्जनों घरों को तोड़ दिया. इससे कई परिवार बेघर हो गये. कोई क्लब व आस-पड़ोस व संबंधियों के यहां जाते देखे गये. मालूम हो कि रेल प्रशासन द्वारा कइबार जगह को खाली कराने के नोटिस दिया था. साथ ही शुक्रवार को सभी को जगह खाली करने के लिए मुनादी भी करायी थी. आज सुबह जेसीबी के साथ रेलवे अधिकारी काफी संख्या में आरपीएफ के जवानों के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे. अधिकारियों को देखते ही सभी लोग अपना घर से सामान निकालना शुरु कर दिया. रेल प्रशासन द्वारा वहां रहने वाले 90 घरों को नोटिस देकर घर खाली करने का आदेश दिया था.

कोट :

शनिवार को पहले फेज में 53 घरों को तोड़ा गया है. रविवार से तोड़े गये मलवे को हटाने का काम किया जायेगा. जल्द ही दूसरे फेज में अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया जायेगा. यहां लगभग 90 घरों को जगह खाली करने का नोटिस दिया जा चुका है.

शिव कुमार,

रेल अधिकारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है