Dhanbad News : गैस रिफीलिंग को ले करमाटांड़ के डेकोरेटर्स के यहां छापेमारी

Dhanbad News : गैस रिफीलिंग को ले करमाटांड़ के डेकोरेटर्स के यहां छापेमारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | October 18, 2025 12:14 AM

Dhanbad News : रसोई गैस की अवैध रिफीलिंग के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बलियापुर पुलिस सक्रिय हो गयी है. शुक्रवार को क्षेत्र के करमाटांड़ अमित डेकोरेटर के यहां अवैध गैस रिफीलिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दंडाधिकारी के रूप में बलियापुर अंचल कार्यालय की अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे. बतौर दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक ने बताया कि मौके पर अवैध गैस रिफीलिंग से संबंधित कोई सबूत नहीं मिलने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं की जा सकी, बावजूद पुलिस ने किसी भी हालत में अवैध गैस रिफीलिंग नहीं होने की चेतावनी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है