Dhanbad News : सीबीआइ अधिकारी बन कर ठगी के आरोपी युवक की तलाश में कुमारधुबी में छापा, पकड़ाया

Dhanbad News : सीबीआइ अधिकारी बन कर ठगी के आरोपी युवक की तलाश में कुमारधुबी में छापा, पकड़ाया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 10, 2025 6:21 PM

Dhanbad News : पश्चिम बंगाल 24-परगना जिला के बारासात थाना क्षेत्र में घटित एक आपराधिक घटना में संलिप्त कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी सरवर हुसैन को वहां की पुलिस चिरकुंडा पुलिस के सहयोग से बंगाल ले गयी. जानकारी के अनुसार बारासात थाना क्षेत्र में एक घर में महिला को अकेला देख दो-तीन व्यक्ति सीबीआई अधिकारी बन जांच के लिए उसके घर में घुस थे और लाखों रुपए नगद सहित कीमती आभूषण की ठगी कर लिये थे. घर की तलाशी का बहाना बना कर आरोपी व्यक्ति घर में घुसा था. व्यक्ति के जाने के बाद पीड़ित महिला ने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें कुछ व्यक्ति के चेहरा दिखे. उसी आधार पर पुलिस ने बारासात से एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घटना में कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी सरवर हुसैन की संलिप्तता बतायी. उसी आधार पर बारासात थाना की पुलिस ने मंगलवार शाम में चिरकुंडा थाना पहुंच स्थानीय पुलिस के सहयोग से सरवर हुसैन को हिरासत में ले लिया. बंगाल पुलिस चिरकुंडा थाना में कागजी कार्रवाई कर उसे साथ लेकर चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है