Dhanbad News: ऑनलाइन पेमेंट को लेकर विवाद, पंप कर्मियों ने दो भाइयों को पीटा
Dhanbad News: एक की हालत गंभीर, पंप कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
Dhanbad News: एक की हालत गंभीर, पंप कर्मियों के खिलाफ गोशाला ओपी में मामला दर्ज Dhanbad News: सिंदरी थाना क्षेत्र के डोमगढ रोड स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार की रात ऑनलाइन भुगतान को लेकर विवाद के बाद पंप कर्मियों ने अजीत सिंह व उसके भाई विक्की सिंह की जमकर पिटाई कर दी. इससे विक्की का सर फट गया. उसका जबड़ा टूट गया है. घटना के बाद अजीत सिंह ने अपने भाई विक्की को धनबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. अजीत ने बताया कि गुरुवार की रात उसने अपनी बाइक में 200 रुपये पेट्रोल डलवाया था. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट कर रहा था, लेकिन सिस्टम में खराबी के कारण पेमेंट नहीं हो पा रहा था. इसी को लेकर विवाद हो गया और पंपकर्मियों ने दोनों भाइयों की जमकर कर पिटाई कर दी. विक्की सिंह के छोटे भाई अजीत सिंह ने इस संबंध में गोशाला ओपी में धीरज सिंह व अन्य 8-10 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में गोशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच चल रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
