Dhanbad News : बरारी एक नंबर की महिलाओं ने ओबी डंपिंग का किया विरोध
Dhanbad News : बरारी एक नंबर की महिलाओं ने ओबी डंपिंग का किया विरोध
Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र की बरारी आउटसोर्सिंग द्वारा बरारी एक नंबर बस्ती में रातो रात ओबी डंपिंग करने के विरोध में महिलाओं ने थाना पहुंचकर नाराजगी जतायी. महिलाओं ने बुधवार की अलसुबह ओबी डंपिंग को रोककर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता के पास मिलकर नाराजगी जतायी. महिलाओं ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों के कारण हैवी ब्लास्टिंग हो रही है. दूसरी तरफ बस्ती की चारों तरफ से आउटसोर्सिंग के ओबी से घेर दिया गया है. सड़क संकीर्ण हो गयी है. स्कूलों में जाने वाली वैन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय कुछ छुटभैया नेता आउटसोर्सिंग प्रबंधन की दलाली कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं. थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि प्रदूषण के लिए पानी छिड़काव किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
