Dhanbad News : गोशाला में अतक्रिमण हटाने का हुआ विरोध, दंडाधिकारी ने दिया 15 दिनों का समय

Dhanbad News : गोशाला में अतक्रिमण हटाने का हुआ विरोध, दंडाधिकारी ने दिया 15 दिनों का समय

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 23, 2025 7:48 PM

Dhanbad News : न्यायालय के आदेश पर गोशाला में अतिक्रमण मुक्त अभियान के लिए पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बाल किशोर नाथ सहदेव को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने दंडाधिकारी से घर और आवास खाली करने के लिए तीन माह की मांग की. उसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी ने लोगों के अनुरोध पर प्लॉट संख्या 987 में बनाये गये सभी आवास व दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने मकान और दुकान खाली करने के लिए 15 दिनों का समय देने पर सहमति जतायी. परंतु लोग इससे मानने को तैयार नहीं हुए. उसके बाद कार्यपालक दंडाधिकारी ने सभी से एक आवेदन मांगा. कहा कि समय को लेकर जिला में चर्चा की जायेगी, फिलहाल 15 दिनों में हटने की तैयारी करें.

सुबह से बढ़ी थी हलचल

अभियान को लेकर सुबह से ही गोशाला में लोगों की हलचल बढ़ी हुई थी. बाजार बंद था. लगभग एक बजे कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल, महिला पुलिस बल, चार पेलोडर गोशाला बाजार पहुंचे. प्रशासनिक अमला देख लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. एफसीआइ प्रबंधन और प्रशासन के विरोध में नारे लगाये. विरोध करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं. इस अवसर पर सीपीआइएम के विकास कुमार ठाकुर, बबन सिंह, झारखंड बचाओ संग्राम समिति का केंद्रीय अध्यक्ष कौशल सिंह, भाजपा जिला सचिव प्रकाश बाउरी, विजय सिंह, गोवर्धन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है