Dhanbad News : आसनबनी में जमीन मापी का विरोध, लौटे सेल अधिकारी

Dhanbad News : आसनबनी में जमीन मापी का विरोध, लौटे सेल अधिकारी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 19, 2025 8:29 PM

Dhanbad News :आसनबनी मौजा में जमीन अधिग्रहण करने के बाद मापी कराने आये अधिकारी को मंगलवार को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. सेल अधिकारी का कहना है कि मिश्रा जी नामक किसान की जमीन की जिसका मुआवजा भुगतान किया गया था, की मापी करवा रहे थे. इसी बीच ग्रामीणों को सूचना मिली तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. सेल अधिकारी को ग्रामीणों के विरोध के आगे मापी बंद करना पड़ा. सेल अधिकारी ने इसकी सूचना बलियापुर थाना में दी है. ग्रामीण किसानों ने भी बलियापुर थाना पहुंचकर इसकी जानकारी दी. सेल प्रबंधन का कहना है कि मुआवजा भुगतान के बाद जमीन की मापी यदि नहीं करने दिया जाये, तो उनकी परेशानी हो रही है. उक्त जमीन के रैयत का कोई विरोध नहीं है, बल्कि अन्य लोगों ने मापी करने नहीं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है