Dhanbad News : मधुबन में अवैध तरीके से मिट्टी कटाई का विरोध

Dhanbad News : मधुबन में अवैध तरीके से मिट्टी कटाई का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | November 21, 2025 7:41 PM

Dhanbad News : मधुबन थाना व खरखरी ओपी क्षेत्र में अवैध मिट्टी कटाई का धंधा लगातार बढ़ता जा रहा है. खरखरी ओपी के समीप तथा मधुबन में मिट्टी कटाई की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को ग्रामीण महिलाओं ने जेसीबी व ट्रैक्टरों को रोक दिया. विरोध के दौरान महिलाओं और मिट्टी कटाई से जुड़े लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई. बढ़ते दबाव के बाद सभी वाहनों को वहां से वापस जाना पड़ा. परंतु ग्रामीणों के हटते ही एक बार फिर मिट्टी कटाई शुरू कर दी गयी. ग्रामीणों का आरोप है कि मिट्टी माफिया स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से निजी और सरकारी जमीन की मिट्टी कटवा रहे हैं. शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, बल्कि संचालकों को संरक्षण दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और खनन विभाग से अविलंब कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है