Dhanbad News : कौशिक अमावस्या पर श्मशान के तारा मंदिर में कार्यक्रम

Dhanbad News : कौशिक अमावस्या पर श्मशान के तारा मंदिर में कार्यक्रम

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 22, 2025 8:58 PM

Dhanbad News : कतरास लिलौरी मंदिर श्मशान स्थित मां तारा मंदिर परिसर में शुक्रवार को कौशिक अमावस्या को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर इंदु सिंह व जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह ने भंडारा का उद्घाटन कर किया. इसके बाद मंदिर परिसर में हारा बनर्जी द्वारा हवन कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला. खिचड़ी प्रसाद में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यहां धनबाद-बोकारो, गिरिडीह सहित दूर दराज से भक्त हवन करने के लिए पहुंचे थे. मौके पर आशीष सिंह, विनय सिंह, राजेश स्वर्णकार, संस्थापक मनबोध कुमार स्वर्णकार, अध्यक्ष आकाश डोम, सचिव प्रभात मिश्रा, नामित साहू, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सुनील स्वर्णकार, विक्की डोम, राम डोम, अरविंद ठाकुर, सुमित स्वर्णकार, कृष्ण स्वर्णकार, श्यामा शर्मा, चंदन मालाकार, हारा बाबा, मनोज दत्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है