Dhanbad News: अकीदत के साथ निकाला गया जुलूस, गूंजे या अली या हुसैन के नारे
हजरत इमाम हुसैन व इमाम हसन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय की ओर से रविवार को मुहर्रम मनाया गया. इस अवसर पर बैंक मोड़ करबला में अखाड़ा जुलूस का मिलान हुआ.
धनबाद.
हजरत इमाम हुसैन व इमाम हसन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय की ओर से रविवार को मुहर्रम मनाया गया. इस अवसर पर इमामबाड़े को सजाया गया. नमाज अदा करने के बाद मुहल्लों की कमेटी द्वारा ताजिया निकाला गया. इससे पहले अखाड़ा खेला गया. सभी ताजिया के साथ पुराना बाजार पहुंचे. यहां मुहर्रम कमेटी के सदस्यों द्वारा अखाड़ा खेला गया. चेंबर्स ऑफ कामर्स पुराना बाजार की ओर से चयनित अखाड़ों को सम्मानित किया गया. इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी ताजिया के साथ बैंक मोड़ करबला पहुंचे. इमाम द्वारा यहां फातिहा पढ़ा गया और ताजिया को करबला में दफनाया गया. इस दौरान या अली या हसन…”, इस्लाम जिंदा होता है हर करबला के बाद आदि नारे गूंजते रहे. शहर में वासेपुर, दरी मोहल्ला, टिकियापाड़ा, पांडरपाला, रहमतगंज, भूली समेत अन्य स्थानों से ताजिया निकाला गया. शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण करते हुए सभी बैंक मोड़ स्थित करबला में पहुंचे. ताजिया जुलूस के अखाड़ा में युवकों ने कई तरह के करतब दिखाये.करबला में पढ़ा गया फातिहा, मांगी गयी दुआ
बैंकमोड़ करबला में शाम से ही ताजिया पहुंचने का दौर शुरू हो गया था, जो देर रात तक चलता रहा. लगभग 24 ताजिया करबला पहुंचे. यहां महिला-पुरुष व बच्चों ने फातिहा पढ़कर दुआ मांगी. यहां धनबाद करबला वेलफेयर कमेटी की तरफ से रोजा रखने वालों के लिए इफ्तार की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर मौजूद लोगों के लिए पानी व शरबत का इंतजाम था.सुरक्षा की थी पूरी व्यवस्था
सुरक्षा को लेकर बैंकमोड़ करबला में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. करबला के बाहर मेला लगा था. मेला की व्यवस्था बनाये रखने के लिए सोसाइटी के वालेंटियर्स सक्रिय रहे. धनबाद कर्बला वेलफेयर कमेटी की ओर से विशेष इंतजाम किये गये थे. कमेटी के अशफाक ने बताया कि यहां अकीदतमंदों की भीड़ जुटती है. उन्हें कोई परेशानी न हो इसका ख्याल वालेंटियर्स रखते हैं. रोजा रखने वालों के लिए इफ्तार का इंतजाम किया गया है. कमेटी के जमील हसन, शकील अंसारी, नौशाद बाबू, वसीम अकरम खान, असगर अली आदि सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
