Dhanbad News: प्रिंस का गुर्गा अफजल रिमांड पर, पूछताछ शुरू

धनबाद मंडल कारा में छापामारी के दौरान बरामद मोबाइल फोन के मामले में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का गुर्गा अफजल को रिमांड पर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

By ASHOK KUMAR | April 10, 2025 2:09 AM

धनबाद.

धनबाद मंडल कारा में छापामारी के दौरान बरामद मोबाइल फोन के मामले में धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान का गुर्गा अफजल को रिमांड पर लिया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला की अदालत में धनबाद पुलिस ने आज अफजल को रिमांड पर लेने की प्रार्थना की थी, इस पर अदालत ने उसे 48 घंटे के लिए रिमांड पर ले जाने की इजाजत दे दी. इससे पूर्व धनबाद पुलिस बंटी खान को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. अब अफजल से पूछताछ की जा रही है.

वासेपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने की बात कबूली

वासेपुर का फरार गैंगस्टर प्रिंस खान का भाई जियाउल हक उर्फ बंटी खान के रिमांड के बाद पुलिस ने बुधवार को प्रिंस का गुर्गा अफजल अंसारी को रिमांड पर लिया है. पूछताछ में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जेल में रहते हुए वे बाहर के लोगों के संपर्क में थे. वहीं पूछताछ के दौरान कई तरह की जानकारी पुलिस को हाथ लगी है.

वासेपुर में भी घटना को देना था अंजाम

अफजल अंसारी और बंटी ने बताया कि लगभग दो माह पहले वासेपुर में एक घटना को अंजाम देना था. इसके लिए बम व अन्य हथियारों का इंतजाम हो चुका था, लेकिन मौके पर पुलिस ने पहुंच कर उनके लोगों को गिरफ्तार कर बम बरामद कर लिया था.

रंगदारी के लिए जेल से करता था फोन

पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को बंटी की रिमांड अवधि पूरी हो जायेगी. बंटी ने पुलिस को बताया कि जेल में रहते हुए वह मोबाइल का प्रयोग करता था. वीडियो कॉल पर परिवार के लोगों और प्रिंस खान से बातचीत होती थी. प्रिंस खान के इशारे पर धनबाद के कई व्यवसायी को रंगदारी के लिए फोन करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है