Dhanbad news: शक्ति मंदिर से निकली प्रभात फेरी, माता रानी के जयकारे से गूंजा शहर

Dhanbad news: शक्ति मंदिर के स्थापना दिवस पर पांच दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 2:07 AM

Dhanbad news : मंदिर के 28वें स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पांचवें दिन बुधवार को मंदिर परिसर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें भक्तजन में 1001 ध्वजा के साथ श्रद्धालु माता के भजनों और जयकारों के साथ शक्ति मंदिर से जोड़ाफाटक होते हुए धनसार, बैंक मोड़, पुराना बाजार पानी टंकी, छोटा गुरुद्वारा होते हुए वापस शक्ति मंदिर पहुंचे. प्रभात फेरी का स्वागत धनसार पानी टंकी और गुरुनानकपुरा की कमेटी ने किया. प्रभात फेरी में विधायक राज सिन्हा भी शामिल हुए. पूजन में माता रानी का आह्वान किया गया और 1001 उड़हुल के फूल अर्पित किये गये. इसके बाद संध्या में हवन कर पांच दिवसीय चल रहे पूजन की पूर्णाहुति हुई. मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को माता रानी के विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है