Exclusive: 29 से बढ़कर 38 हुए DGMS के रीजनल ऑफिस, धनबाद सेंट्रल जोन को छोड़ कर सभी जाेन की बढ़ी संख्या

खान सुरक्षा महानिदेशालय का रीजनल ऑफिस की संख्या बढ़ायी गयी है. 29 की जगह अब 38 रीजनल ऑफिस संचालित होगी. हालांकि, जोन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2022 5:13 PM

Jharkhand news: एक दशक से भी अधिक समय के बाद खान सुरक्षा महानिदेशालय (Directorate General of Mines Safety-DGMS) के क्षेत्रीय कार्यालयों का पुनर्गठन कर उनकी संख्या बढ़ायी गयी है. आठ जोन में अब कुल 38 रीजनल ऑफिस संचालित होंगे. पहले इसकी संख्या 29 थी. हालांकि, जोन की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस संबंध में डीजीएमएस के महानिदेशक (DG) प्रभात कुमार के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा

इस्टर्न जोन सीतारामपुर, साउथ इस्टर्न जोन रांची, साउदर्न जोन बैंगलोर, वेस्टर्न जोन नागपुर एवं नॉर्थ वेस्टर्न जोन उदयपुर में एक-एक रीजन, साउथ सेंट्रल जोन हैदराबाद और नॉर्दन जोन गाजियाबाद में दो-दो रीजन ऑफिस को जोड़ा गया है. इस पुनर्गठन से सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार नहीं पड़ेगा.

वर्ष 2009 में DGMS के क्षेत्रीय ऑफिस का हुआ पुनर्गठन

बता दें कि इससे पहले डीजीएमएस के क्षेत्रीय कार्यालयों का पुनर्गठन वर्ष 2009 में किया गया था. तब छह जोन, 21 रीजन और पांच सब रीजन के साथ मौजूदा छह जोन में दो नये जोन के साथ 29 रीजन और तीन सब रीजन के साथ आठ जोन के वर्तमान स्तर तक लाया गया था. यानी साउदर्न जोन और नॉर्थ वेस्टर्न जोन और आठ नये रीजन, वाराणसी, सूरत, अहमदाबाद, बैंगलोर, बेल्लारी, गुवाहटी (सब रीजन से रीजन में अपग्रेड), रायगढ़ और ग्वालियर रीजन का गठन किया गया था. उस समय रामगढ़ सब रीजन को रांची में ट्रांसफर्म कर दिया गया और साउदर्न इर्स्टन जोन, रांची के साथ विलय कर दिया गया.

Also Read: साइबर क्रिमिनल ने देवघर DC के नाम से बनाया ई-मेल आईडी, DSO को खरीदारी के लिए किया मेल

DGMS के नौ नये रीजन

जोन : रीजन
नॉर्दन जोन, गाजियाबाद : श्रीनगर रीजन
नॉर्दन जोन, गाजियाबाद : अजमेर रीजन-2
वेस्टर्न जोन, नागपुर : परसिया रीजन
साउथ सेंट्रल जोन, हैदराबाद : नेल्लोर रीजन
साउथ सेंट्रल जोन, हैदराबाद : हैदराबाद रीजन-3
साउथ इस्टर्न जोन, रांची : भुवनेश्वर रीजन-2
नॉर्थ वेस्टर्न जोन, उदयपुर : अहमदाबाद रीजन-2
साउदर्न जोन, बेंगलुरु : बेल्लारी रीजन-2
इर्स्टन जोन, सीतारामपुर : गुवाहटी रीजन- 2

रिपोर्ट : मनोहर कुमार, धनबाद.

Next Article

Exit mobile version