Dhanbad News: जीर्णोद्धार के लिए तालाब का पानी बहाया, ग्रामीणों का विरोध

Dhanbad News: जीर्णोद्धार के लिए तालाब का पानी बहाया, ग्रामीणों का विरोध

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | April 28, 2025 6:47 PM

Dhanbad News: राजा तालाब हरिहरपुर के जीर्णोद्धार को लेकर शुरू हुआ काम स्थानीय लोगों ने सोमवार को इसलिए विरोध किया कि उससे गर्मी में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जाताया. ग्रामीणों ने बताया कि राजा तालाब का जीर्णोद्धार लघु सिंचाई विभाग से हो रहा है. उसका शिलान्यास 17 दिसंबर 2024 को हुआ. तालाब में करीब दस फीट पानी था, जिसे ठेकेदार ने 06 फरवरी को बहा दिया. अभी मात्र पांच फीसदी काम हुआ है. इस पानी से हरिहरपुर तथा कोरकोट्टा पंचायत के करीब 5000 ग्रामीणों को लाभ मिलता था. तालाब का पानी बहा देने से निकटवर्ती क्षेत्रों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है.ग्रामीणों ने पोकलेन मशीन से मिट्टी कटाई का भी विरोध किया. कहा कि इस वर्ष पानी के अभाव में चड़क पूजा नहीं हुई. मौके पर प्रकाश सिंह, कुइला दास, मोहन दास, शंकर दास, चेरका रविदास, कैलाश दास, कन्हाई दास, ईश्वर रजक, मैदान रविदास, नरेश रविदास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है