Dhanbad News : साइबर क्राइम व ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक हुए विद्यार्थी
yadavpur me barwadda police ki pathshala
गांधी स्मारक प्लस टू उवि यादवपुर में पुलिस की पाठशाला
फोटो है.बरवाअड्डा.
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के गांधी स्मारक आदिवासी प्लस टू उच्च विद्यालय यादवपुर में शनिवार को पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके थाना प्रभारी रजनीकांत ने स्कूल के छात्र- छात्राओं को साइबर क्राइम, कानून व ट्रैफिक नियमों का पालन से संबंधित जरूरी कानूनी जानकारी दी. कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ झूठा केस करने से बचें. क्षेत्र में कोई भी आपराधिक घटना होने पर पुलिस को जानकारी दें. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे बाइक व स्कूटी से स्कूल नहीं आयें. ऐसे छात्र- छात्राओं के पकड़े जाने पर अभिभावकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर प्रधानाध्यापक विनय शंकर पांडेय, शिक्षक पवन कुमार ओझा आशुतोष आनंद, प्रमोद कुमार महतो, योगानंद झा, तपन कुमार पांडेय, गौतम कुमार गणेश आनंद, छात्र प्रकाश हाजरा, गौतम कुमार, सूरज कुमार, रोज़ी परवीन, सुमन कुमारी, मुर्शिदा खातून समेत स्कूल के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
