Dhanbad News: त्योहार में हुड़दंगियों से निबटने के लिए पुलिस ने किया मॉकड्रिल

होली, रमजान व ईद के दौरान हुडदंगियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मंगलवार को पुलिस केंद्र में मॉकड्रिल किया. इसका नेतृत्व डीएसपी सुमित कुमार ने किया.

By ASHOK KUMAR | March 12, 2025 2:16 AM

धनबाद.

होली, रमजान व ईद के दौरान हुडदंगियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने मंगलवार को पुलिस केंद्र में मॉकड्रिल किया. इसका नेतृत्व डीएसपी सुमित कुमार ने किया. इस दौरान उपद्रव व समाज विरोधी नारेबाजी कर रहे लोगों को नियंत्रित करने का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में पत्थरबाजी कर रहे लोगों को पहले माइकिंग कर समझाया गया. जब उपद्रवी नहीं माने तो लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर करने का अभ्यास किया गया. डीएसपी ने दंगा नियंत्रण के लिए आवश्यक शस्त्रों के उपयोग की जानकारी दी और उनके इस्तेमाल का अभ्यास कराया.

विशेष टीमों का किया गया था गठन

प्रशिक्षण के दौरान पुलिस पार्टी, सिविल पुलिस पार्टी, फायर फाइटिंग पार्टी, लाठी पार्टी, चिकित्सा पार्टी और रिजर्व पार्टी आदी टीमों का गठन किया गया. सभी को उग्र भीड़ को नियंत्रित करने और एंटी राइट गन, प्लास्टिक प्लेट्स, चिली बम, टियर गैस गन, वाटर केनन के इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया गया.

त्योहारों को लेकर बढ़ायी गई सुरक्षा व्यवस्था : एसएसपी

एसएसपी एचपी जनार्दनन ने कहा कि रमजान, होली और ईद के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी थाना क्षेत्र में निरंतर गश्ती का निर्देश जारी किया गया है. भीड़भाड़ वाले स्थान, बाजार, मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में सादे लिबास में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. पर्व के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें. इसकी सूचना डायल 112 या पुलिस कंट्रोल रूम को 8210840901 अथवा 03262311217 पर फोन कर दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जा रही कड़ी निगरानी

एसएसपी ने बताया कि पुलिस के मीडिया सेल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी निगरानी रख रही है. फेसबुक, एक्स, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप समेत अन्य सोशल मीडिया टूल पर अफवाह फैलाने, अश्लील समग्री, भड़काऊ संदेश, जाति या समुदाय विशेष के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से की गई पोस्ट पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है