Dhanbad News : वृंदावन सोसाइटी में हुई चोरी के मामले में पुलिस को नहीं मिला है कोई सुराग

Dhanbad News : वृंदावन सोसाइटी में हुई चोरी के मामले में पुलिस को नहीं मिला है कोई सुराग

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 23, 2025 8:02 PM

Dhanbad News : चिरकुंडा थाना क्षेत्र की वृंदावन सोसाइटी में अविनाश कुमार के बंद घर को तोड़कर नगद सहित लगभग 40-42 लाख रुपए के जेवरात चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि बंद घर में 20 लाख रुपए जैसी बड़ी राशि इतने दिनों तक क्यों रखी गयी. इधर, सोसाइटी के लोग दहशत में हैं. यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.

जून महीने में चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बंद घर से चोरी की यह तीसरी घटना

जून महीने में चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बंद घर में चोरी की यह तीसरी घटना है और सभी घटना में चोरों को नगद सहित सोना-हीरा-चांदी के लाखों रुपये के जेवरात हाथ लगे है. 9 जून को नेहरू रोड स्थित समीर लायक के घर से 80 हजार रुपए नगद सहित 7-8 लाख रुपए के जेवरात, 19 जून को तालडांगा आवासीय कॉलोनी के चौथा लाइन में आनंद कुमार भट्ट के घर से 50 हजार रुपए नगद सहित लगभग 12 लाख रुपए के जेवरात की चोरी हुई है. तीनों घटनाओं का उद्भेदन नहीं होना, पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. पुलिस तीनों मामले में अबतक आधा दर्जन से अधिक आपराधिक किस्म के लोगों से घंटों पूछताछ कर चुकी है, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है