Dhanbad News : कालीमेला में लोहा चोरों के दो गुटों में हुई फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस

Dhanbad News : कालीमेला में लोहा चोरों के दो गुटों में हुई फायरिंग की जांच में जुटी पुलिस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 12, 2025 1:32 AM

Dhanbad News : जामाडोबा कालीमेला कम्युनिटी सेंटर के समीप दो गुटों में बीसीसीएल के बालू बैंकर टावर का लोहा कटने में वर्चस्व कायम करने को ले दो गुटों के बीच बुधवार की देर रात हुई कई राउंड फायरिंग में कालीमेला के लोग दहशत में हैं. भौंरा पुलिस ने घटनास्थल से टाटा मैजिक संख्या जेएच 10 बीआर-2425 को जब्त कर लिया है, जबकि भौंरा पुलिस गोली चलने की बात से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटनास्थाल से एक भी खोखा नहीं मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि देर रात अचानक ताबड़तोड़ गोली चलने की आवाज़ आने लगी, जिससे घर मेंं सभी लोग सहम गये. उनका कहना था कि जबसे बीसीसीएल का बालू बैंकर टावर गिरा है. उसी समय से लोहा चोरों का आना-जाना शुरू हो गया. कई बार इसकी जानकारी पुलिस व बीसीसीएल के अधिकारी को दी गयी. लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया. भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि घटनास्थल से एक टाटा मैजिक वाहन को जब्त किया गया है. वाहन का सत्यापन किया जा रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. घटनास्थल से गोली का खोका नहीं मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है