Dhanbad News: मनियाडीह पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त दो युवकों को किया गिरफ्तार, चार फरार

Dhanbad News: मनियाडीह पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त दो युवकों को किया गिरफ्तार, चार फरार

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 13, 2025 7:44 PM

Dhanbad News: मनियाडीह पुलिस ने गुप्त सूचना पर जाताखूंटी पंचायत के अहरवा तालाब के बगल से साइबर अपराध में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार किया, जबकि चार युवक मौके पर से फरार हो गये. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तालाब के पास कुछ लोग बैठक कर साइबर ठगी में जुटे हैं. तुरंत पुलिस ने एक टीम का गठन कर अपराधी तक पहुंचने का व्यूह रचा और छापेमारी की. इस दौरान दो अपराधी पकड़े गये, जबकि चार भाग खड़े हुए. उक्त जानकारी डीएसपी डीएन बंका ने टुंडी में प्रेस कॉन्फेंस कर शनिवार को दी. उनके साथ इंस्पेक्टर साजिद हुसैन और मनियाडीह थाना प्रभारी शिवकुमार भी थे. इस दौरान बताया गया कि अपराधी के पास से दो फोन जब्त किया गया. गिरफ्तार युवकों में चरक खुर्द के संजय मंडल व विष्णु मंडल शामिल हैं, जबकि मंटू मंडल, चंदन मंडल, विवेक मंडल और चिंतामणि मंडल भाग खड़े हुए. सभी छह लोगों पर प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है