Dhanbad News: गाड़ी चालक व जवान में विवाद, पुलिस पर गाड़ी का शीशा तोड़ने का आरोप
Dhanbad News: थोड़ी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, इससे वाहन में बैठे बच्चे को चोटें भी आयी हैं. विशाल के अनुसार, जिस पुलिस कर्मी ने शीशा तोड़ा वह नशे की हालत में था और उसने अभद्र व्यवहार भी किया.
सरायढेला थाना मोड़ पर शुक्रवार देर रात युवक व पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प में युवक ने पुलिस पर शीशा तोड़ने का आरोप लगाया है. सुगियाडीह निवासी विशाल महतो ने आरोप लगाया कि वह शुक्रवार को अपने परिवार के साथ घर जा रहा था. इस दौरान थोड़ी बहस के बाद पुलिसकर्मी ने उनकी कार का शीशा तोड़ दिया, इससे वाहन में बैठे बच्चे को चोटें भी आयी हैं. विशाल के अनुसार, जिस पुलिस कर्मी ने शीशा तोड़ा वह नशे की हालत में था और उसने अभद्र व्यवहार भी किया. विशाल ने बताया कि जब वह शिकायत करने सरायढेला थाना पहुंचे, तो थाना प्रभारी ने भी उनकी बात सुनने से इनकार कर दिया.
सरकारी काम में बाधा डालने का मामला हुआ दर्ज
सरायढेला थाना के सब इंस्पेक्टर धीरज कुमार मिश्र की लिखित शिकायत के आधार पर गाड़ी संख्या जेएच 10 सीएफ – 8715 के चालक पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सीआरपीएफ जवान सरायढेला थाना मोड़ के पास बने ड्रॉप गेट के पास ड्यूटी कर रहे थे. तभी कार चालक तेजी से आया और जवान के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी. इससे उसके हाथ में लिया हुआ डंडा उसके आगे शीशा में लग गया. इसके बाद गाड़ी चालक उग्र हो गया और अपनी गलती मानने के बजाय जवान से झगड़ा करने लगा. इस कारण जाम भी लग गया और आरोपी युवक जवान की वर्दी उतरवा लेने की धमकी देने लगा. पुलिस का कहना है कि इस दौरान लगे जाम में कई एंबुलेंस भी फंस गये. इसके बाद गाड़ी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
