धनबाद में कोयला खदान से ‘जहरीली’ गैस के रिसाव से 2 की मौत, पीबी एरिया से निकाले जायेंगे 1000 से अधिक लोग, देखें Video
Poisonous Gas Leak in Dhanbad: धनबाद के पीबी एरिया में कोयला खदान से ‘जहरीली’ गैस के रिसाव ने अब तक 2 लोगों की जान ले ली है. बीसीसीएल ने इस इलाके में रह रहे 1000 से अधिक लोगों को कहा है कि वे जल्द से जल्द घर खाली कर दें, क्योंकि यहां जान को खतरा है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 3 एम्बुलेंस को इलाके में तैनात कर दिया गया है. देखें Video
Table of Contents
Poisonous Gas Leak in Dhanbad: कोयला भंडार के लिए मशहूर झारखंड के धनबाद जिले में भूमिगत खदानों से ‘जहरीली गैस रिसाव’ का रिसाव जारी है. गैस रिसाव से 2 लोगों की मौत के बाद इलाके से 1000 (एक हजार) से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जोगा. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव से अब तक 2 की मौत
अधिकारियों ने बताया कि जिले के केंदुआडीह बस्ती में विभिन्न जगहों पर ऐसी खदानों से कथित रूप से कार्बन मोनोऑक्साइड के रिसाव से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है. 12 अन्य लोग बीमार पड़ गये हैं. बृहस्पतिवार तक 3 लोगों की मौत की सूचनना है, लेकिन तीसरी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
अधिकारी बोले- खतरे वाले क्षेत्र से निकाले जा रहे लोग
अधिकारियों ने कहा है कि इन मौतों के वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पायेगी कि उनकी मौतें कैसे हुई. अधिकारियों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने लोगों को ‘खतरे वाले क्षेत्रों’ से बाहर निकालना शुरू कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Poisonous Gas Leak in Dhanbad: सभी घरों की दीवारों पर बीसीसीएल ने चिपकाये पोस्टर- घर खाली कर दें
एक अधिकारी ने बताया है कि बीसीसीएल कंपनी की ओर से इलाके में मौजूद सभी घरों की दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दिये गये हैं, जिसमें लोगों से अपील की गयी है कि वे जहरीली गैस के रिसाव के खतरे को देखते हुए जल्द से जल्द घर को खाली दें.
जीएम बोले- आपात स्थिति से निपटने के लिए 3 एम्बुलेंस तैनात
बीसीसीएल के पुटकी-बलिहाटी कोलियरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) जीसी साहा ने संवाददाताओं को बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए बस्ती में 3 एम्बुलेंस तैनात कर दिये गये हैं. कंपनी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. जान-माल की सुरक्षा के लिए पहले ही लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे खतरे वाले क्षेत्र को छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें
धनबाद : डीसी रेललाइन से 40 कदम की दूरी पर गैस रिसाव
Dhanbad News : बांसजोड़ा 12 नंबर के पास धंसी सड़क, गैस रिसाव
Dhanbad News : कनकनी कोलियरी कांटा घर के समीप भू-धंसान से गैस रिसाव, दहशत
