Dhanbad News : गोल्डेन पहाड़ी के लोगों के पुनर्वास को ले पीओ से जमसं बच्चा गुट की वार्ता

Dhanbad News : गोल्डेन पहाड़ी के लोगों के पुनर्वास को ले पीओ से जमसं बच्चा गुट की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 12, 2025 8:08 PM

Dhanbad News : लोदना क्षेत्र के गोल्डेन पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के विस्थापन के सवाल पर शुक्रवार को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक उर्फ गुड्डू सिंह ने नॉर्थ तिसरा परियोजना कार्यालय एमओसीपी में परियोजना पदाधिकारी से वार्ता की. इस दौरान श्री सिंह ने प्रबंधन से कहा कि यहां के ग्रामीणों के पुनर्वास में भेदभाव नहीं किया जाये. किसी व्यक्ति को 8 से 10 क्वार्टर और किसी को एक भी नहीं, यह नहीं होगा. इसी दौरान कई महिला व स्थानीय लोगों ने पीओ के सामने क्वार्टर एलॉटमेंट को लेकर कई आरोप लगाये. इसको लेकर अधिकारियों से नेताओं की नोकझोंक भी हुई. नेताओं ने आरोप लगाया कि एक यूनियन के दबाव में गलत लोगों को घर न दें. इस पर पीओ संजीव कश्यप ने कहा कि गलत है, तो उनका अलॉटमेंट रद्द किया जायेगा. वार्ता में उमाशंकर सहाय, आलोक राज, अजय सिंह, अनुज सिंह, अनिमेष सिंह, पार्षद प्रतिनिधि रवींद्र प्रसाद, दीपक चौहान, राजा गुप्ता, दया कुमार, धनंजय सिंह, बंटी सिंह, उषा देवी, मुन्ना ठाकुर, रीना देवी, पिंटू निषाद, वीणा देवी, कृष्ण मांझी, बीरबल महतो, अनवर खान ,कृष्णा चौहान, मनोज रजक, रंजीत दास, विशु पासवान, अमन यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है