Dhanbad News : पीओ ने खेमका कैरियर्स को कोयला परिवहन में सुधार के दिये निर्देश

Dhanbad News : पीओ ने खेमका कैरियर्स को कोयला परिवहन में सुधार के दिये निर्देश

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | December 7, 2025 7:05 PM

Dhanbad News : बीसीसीएल बरोरा एरिया अंतर्गत एएमपी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी टीएस चौहान ने कोलियरी में कोयला ट्रांसपोर्टिंग कर रही कंपनी खेमका कैरियर्स को पत्र जारी कर परिवहन कार्य में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जतायी है. पत्र में उल्लेख किया गया है कि कोयला डंप से केकेसी लिंक साइडिंग तक कोयला परिवहन पहली पाली में बेहद धीमी गति से तथा रात्रि पाली में इससे भी खराब स्थिति में चल रहा है. जांच के दौरान यह भी पाया गया कि प्रतिदिन सुबह परिवहन कार्य शुरू नहीं होता, जिसके कारण सुबह के समय लोड होने वाले रैक पर डेमरेज चार्ज लग रहा है. इससे कंपनी को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. परियोजना पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाये जायें. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाये कि लिंक साइडिंग के लिए भेजा जाने वाला सारा कोयला एजेंसी के क्रशर के माध्यम से क्रश किया जाये. उन्होंने परिवहन कंपनी को तीनों पालियों में उचित प्रबंधन, सुचारु परिवहन प्रेषण व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है