Dhanbad News : प्रखंड व अंचल कार्यालय में दिलायी गयी नशा मुक्ति की शपथ

नशा का सेवन स्वास्थ्य के लिए न केवल हानिकारक है, कई परिवार नशे की लत के कारण उजड़ जाते हैं.

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 13, 2025 1:33 AM

पुटकी. धनबाद प्रखंड (सदर) में नशा मुक्त प्रखंड का संकल्प लिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी (प्रभार) सह पुटकी सीओ विकास आनंद ने प्रखंड व अंचल कार्यालय प्रांगण में सभी कर्मियों को शपथ दिलायी. साथ ही कहा कि नशा का सेवन स्वास्थ्य के लिए न केवल हानिकारक है, कई परिवार नशे की लत के कारण उजड़ जाते हैं. मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मधुसूदन पासवान, प्रधान सहायक सुशील खां, अंचल निरीक्षक छत्रधारी रविदास, पंकज महतो, नाजिर कपिलदेव सिंह, विजय पासवान, अनूप, राजीव रंजन, अनुज कुमार सिन्हा, सुनीता महतो आदि मौजूद थे. इधर समशिखरा पंचायत को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायत के मुखिया चक्रधर महतो के नेतृत्व में पदयात्रा की गयी. इसमें पंचायत सचिव झरिलाल महतो, प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार महतो, चंदना देवी, आदरी देवी, सुमित्रा देवी, परेश बाउरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है