Dhanbad News : राजगंज डिग्री कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 45 का चयन

Dhanbad News : राजगंज डिग्री कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव, 45 का चयन

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 11, 2025 6:46 PM

Dhanbad News : गुरुवार को राजगंज डिग्री काॅलेज परिसर में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ. योजना के अंतर्गत वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेगा प्लेसमेंट ड्राइव में 120 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. उनमें 45 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया. तीस अभ्यर्थियों को उनके प्रशिक्षण संबंधित सर्टिफिकेट व चयनित युवाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में एलएमएस कॉरपोरेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के वारिश अहमद व संजना ने भाग लिया.आयोजन में वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के को-ऑर्डिनेटर चंदन गुप्ता, कॉलेज के सेंटर मैनेजर रियाज अंसारी, सेंटर को-ऑर्डिनेटर रवि रजक, सहायक रिया कुमारी, मुजीबुल रहमान, राकेश विश्वास ने ने प्रमुख भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है