Dhanbad News: सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत, यूडी केस दर्ज

Dhanbad News: तीन अगस्त को उसके भाई मुरारी प्रसाद वर्मा को बाइक संख्या जेएच-10-सीबी-4975 के चालक अभय कुमार ने ठोकर मारी थी. हादसे में घायल मुरारी को सदर अस्पताल, वहां से एसएनएमएमसीएच और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स और कोलकाता ले गये. कोलकाता से छुट्टी मिलने के बाद 13 अगस्त को घर लाये और 16 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी.

By MAYANK TIWARI | August 18, 2025 1:11 AM

धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध के निकट रहने वाले मुरारी प्रसाद वर्मा तीन अगस्त को हीरापुर सब स्टेशन के पास दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनकी मौत शनिवार को घर पर हो गयी. घटना के बाद मृतक के भाई गोपाल कृष्ण वर्मा के फर्द बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया. इसमें बताया कि तीन अगस्त को उसके भाई मुरारी प्रसाद वर्मा को बाइक संख्या जेएच-10-सीबी-4975 के चालक अभय कुमार ने ठोकर मारी थी. हादसे में घायल मुरारी को सदर अस्पताल, वहां से एसएनएमएमसीएच और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स और कोलकाता ले गये. कोलकाता से छुट्टी मिलने के बाद 13 अगस्त को घर लाये और 16 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गयी. आरोप लगाया कि अभय के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण ही उसके भाई की मृत्यु हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है