Dhanbad News : हरिहरपुर में हज जाने के लिए एक-एक रुपया जोड़ कर रखे थे, चोर ले भागे

Dhanbad News : हरिहरपुर में हज जाने के लिए एक-एक रुपया जोड़ कर रखे थे, चोर ले भागे

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 8, 2025 8:06 PM

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरापट्टी गांव में रविवार की देर रात चोरों ने दो घरों में चोरी की. लगभग पौने तीन लाख की संपत्ति चोर ले भागे हैं. भुक्तभोगी तसनीम अंसारी ने बताया कि चोरों ने छत से घर में एक से तीन बजे के बीच प्रवेश किया. घर के निचले तल में पूरा परिवार सो रहा था. चोर एक कमरा से एक बक्सा लेकर छत चले गये. दूसरे कमरे की अलमारी तोड़ दी. छत पर भी एक कमरा की अलमारी तथा उक्त बक्सा का सामान तितर-बितर कर दिया. तसनीम की मां आमना खातून ने बताया कि उसने हज पर जाने के लिए एक डिब्बे में रुपये जमा कर रखे थे, जिसे चोर ले भागे हैं. चोर तसनीम के घर से एक लाख नगद तथा साठ हजार रुपये के जेवरात ले भागे हैं.

दूसरे घर में बेटी की शादी के लिए रखे गये पैसे को चुरा ले गये चोर

वहीं पड़ोसी अब्दुल समद ने बताया कि उसके घर भी चोर छत के रास्ते घुसे थे. बेटा केरल में मजदूरी करता है. उसने रुपये भेजे थे, जिसे एक दिन पहले बैंक से निकाल कर घर लाये थे. बेटी की शादी की तैयारी के लिए कुछ रुपये तथा जेवरात बनाकर रखे थे. उसे चोर ले भागे. अब्दुल समद के अनुसार उसके घर से बक्सा तथा अलमारी तोड़कर 70 हजार रुपये के जेवरात तथा 39 हजार नगदी की चोरी हुई है. सुबह में नींद खुली, तो बिजली के सभी स्विच ऑफ मिले. परिजन आशंका जता रहे हैं कि चोरों ने किसी नशीले पदार्थ का छिड़काव कर घटना को अंजाम दिया होगा. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पहुंची तथा दोनों भुक्तभोगियों से आवश्यक पूछताछ कर लौट गयी. तसनीम ने स्थानीय थाना में शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है