Dhanbad News : ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी से उग्र लोगों ने अभियंता को घेर कर किया हंगामा

Dhanbad News : ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी से उग्र लोगों ने अभियंता को घेर कर किया हंगामा

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 21, 2025 12:24 AM

Dhanbad News : लोदना क्षेत्र अंतर्गत लोदना कोलियरी एक नंबर बंद पिट बिजली घर के 11 हजार केवीए के ट्रांसफॉर्मर में गड़बड़ी आने से लोदना 12 नंबर बालू गद्दा, ऊपर दौड़ा व अन्य क्षेत्रों में करीब तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. उसके कारण पिट वाटर सप्लाई भी नहीं हुई है. उससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अभियंता अंकित कुमार को एक नंबर चानक के समीप घेर कर हंगामा किया. अभियंता ने ठेकेदार आलम को बुलाकर ट्रांसफॉर्मर की जांच करायी. लेकिन फॉल्ट का पता नहीं चला. ग्रामीणों का कहना था कि करीब तीन दिनों से करीब पांच हजार की आबादी अंधेरे में गुजर-बसर कर रही है. जानकारी पाकर सीआइएसएफ मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लोगों ने उनकी एक नहीं सुनी. प्रबंधन ने शनिवार को दूसरा ट्रांसफॉर्मर लगाने का आश्वासन दिया, तो लोग शांत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है