Dhanbad News: गोदाम में सेंधमारी कर एक लाख के पार्ट्स की चोरी

Dhanbad News: गोदाम में सेंधमारी कर एक लाख के पार्ट्स की चोरी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 14, 2025 1:36 AM

Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में एक गोदाम में सेंधमारी कर चोरों ने एक लाख रुपए की गाड़ी के पार्ट्स की चोरी कर ली. गोदाम मालिक अरुण कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि चोरों ने बैट्री, सेल्फ पत्ती और अन्य कई सामान की कीमत लगभग एक लाख रुपए है. गोदाम मालिक अरुण कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय गुलगुलिया पट्टी के कुछ युवकों ने इस चोरी को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि जब वे सुबह गोदाम खोलने पहुंचे, तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और बैट्री और सेल्फ पत्ती गायब थे, तभी गोदाम मालिक ने झरिया थाने में शिकायत दर्ज करायी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है