Dhanbad News: छात्र की पिटाई मामले में अभिभावक ने वापस ली शिकायत
Dhanbad News: छात्र की पिटाई मामले में अभिभावक ने वापस ली शिकायत
Dhanbad News: भागा स्वतंत्र भारत विद्यालय में शुक्रवार को एक शिक्षक द्वारा छात्र की पिटाई के मामले में शनिवार समझौता हो गया. छात्र के पिता असगर खान ने जोड़ापोखर थाना की दी अपनी शिकायत को वापस ले लिया है. विदित हो कि छात्र नाजीर की पिटाई के बाद परिजनों ने थाना में शिकायत की थी. लेकिन, शनिवार को स्कूल में शिक्षकों और अभिभावक पक्ष के बीच मामले को लेकर वार्ता हुई. छात्र के पिता असगर खान वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद पुलिस से की गयी शिकायत को वापस ले ली. इस संबंध में स्कूल की प्रधानाध्यापक छाया कुमारी ने कहा कि नाजीर स्कूल का टॉपर छात्र है. लेकिन गलत संगत में पड़ने के कारण उसके व्यवहार में बदलाव आ रहा था. उसके के कारण मामूली पिटाई की गयी थी. नाजीर के अभिभावक से मिलने के बाद सारी चीजें क्लीयर व खत्म हो गयी. पिता ने भी यही बात दुहरायी, जबकि जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
