Dhanbad News : स्वच्छता पखवारा के तहत ब्लॉक दो में जगह- जगह चला सफाई अभियान

Dhanbad News : स्वच्छता पखवारा के तहत ब्लॉक दो में जगह- जगह चला सफाई अभियान

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 16, 2025 6:25 PM

Dhanbad News : स्वच्छता पखवारा के तहत सोमवार को ब्लॉक दो क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय, एबीओसीपी कार्यालय, 14 नंबर हाजिरी घर, जमुनिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, डिस्पेंसरी, आरआर वर्कशॉप एवं जमुनिया काली मंदिर हाजिरी घर पर सफाई अभियान चलाया गया. अधिकारी एवं मजदूर झाड़ू लेकर सफाई अभियान में उतरे. एपीएम अनील कुमार ने अधिकारी एवं मजदूरों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. एजीएम कुमार रंजीव ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. मौके पर कार्मिक प्रबंधक ( प्रशासन) पीके झा, कार्मिक प्रबंधक विकास कुमार, अजय सिंह यादव, सुश्री स्नेहा, चिकित्सा प्रभारी डॉ अनामिका कुमारी, सेफ्टी नोडल इंचार्ज राजीव रंजन, इंदल कुमार, अशरद हुसैन, मुरारी पांडेय, विनोद पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है