क्या धनबाद से जुड़ा पहलगाम आतंकी हमले का कनेक्शन? ATS टीम की छापेमारी, हिरासत में लिए गये 4 लोग

Pahalgam Terror Attack : धनबाद जिले के वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं.

By Dipali Kumari | April 26, 2025 12:47 PM

Pahalgam Terror Attack | नीरज, धनबाद : रांची एटीएस की टीम आज शनिवार की सुबह धनबाद पहुंची. टीम ने वासेपुर के नूरी मस्जिद के आसपास दबिश दिया. वासेपुर स्थित शमशेर नगर में एटीएस की टीम ने छापेमारी करते हुए पति-पत्नी को हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान दंपति के घर से कई धार्मिक किताबें और अन्य दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. एटीएस की टीम ने आयान और उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया है. इसके अलावा टीम ने दो युवकों को भी हिरासत में लिया है. इनमें युसूफ और कौशल शामिल हैं. इसके बाद टीम गफ्फार कॉलोनी के अमन सोसायटी, वासेपुर बाईपास रोड पहुंची. शहर के बैंक मोड़ और भूली थाना क्षेत्र में भी एटीएस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. जबकि भूली ओपी में डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम कैंप किए हुए है.

जिले में एटीएस की छापेमारी लगातार जारी

एटीएस की टीम ने भूली ए ब्लॉक स्थित क्वार्टर संख्या 398 में भी छापेमारी की. यहां रहने वाले हारून रसीद से टीम ने घंटों पूछताछ की. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम हारून रसीद के बेटे को ढुंढते हुए भूली पहुंची थी. हारून रसीद का बेटा दुबई में रहता है. धनबाद के स्थानीय पुलिस की सहायता से एटीएस की छापेमारी लगातार जारी है. इस छापेमारी के संबंध में कुछ भी बोलने से अधिकारी बच रहें हैं. हालांकि एटीएस द्वारा की जा रही यह छापेमारी पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की चर्चा हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पटना में देर रात हुई ताबड़तोड़ छापेमारी

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच आतंकियों के जारी स्केच से मिलते-जुलते दो लोगों को शुक्रवार की देर रात पटना में देखा गया. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी कि. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान की गई और फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से उन्हें हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद सामने आया कि तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं. पूछताछ और स्थानीय थाने से सत्यापन के बाद तीनों को बांड भरवाकर छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के शिक्षकों को मिल सकेगा समय पर वेतन, देर हुआ तो अधिकारियों की खैर नहीं

10 मिनट हो जाती देर तो रांची का यह परिवार भी हो जाता आतंकी हमले का शिकार, साझा की अपनी आपबीती

रांची में चर्चा का विषय बना ‘डॉग रैगनार’ का बर्थडे वाला पोस्टर, पहलगाम की घटना के बाद अब सादगी से मनेगा जन्मदिन