Dhanbad News: आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण पखवारा का आयोजन

Dhanbad News: महिलाओं व बच्चों को दी गयी पौष्टिक आहार की जानकारी

By OM PRAKASH RAWANI | April 17, 2025 1:19 AM

Dhanbad News: आंगनबाड़ी केंद्र आमझर (बलियापुर) में पोषण पखवारा मनाया गया. इस दौरान पोषण स्टॉल सजाये गये. ग्रामीण महिलाओं को पोषण के संबंधित जानकारियां दी गयी. गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार लेने की बात कही गयी. बाल विकास परियोजना कार्यालय की महिला पर्यवेक्षिका श्वेता श्रीवास्तव ने महिलाओं को पोषण के बारे में बताया. मौके पर सेविका चंचला देवी, लीलावती देवी, बैशाखी देवी, मालती देवी, चंचला देवी, कविता देवी, ईतु मुखर्जी, मधु कुमारी, आशा बाउरी, सुभद्रा देवी, कल्पना देवी, गीता देवी सहित दर्जनों मौजूद थे.

केलियासोल प्रखंड के केंद्रों हुआ आयोजन

केलियासोल प्रखंड के नाड़ीपहड़ी, पाथरकूआ, ,भुरकुंडाबाड़ी व माड़कोड़ा बाउरी टोला आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को सेविकाओं-सहायिकाओं व पोषण सखियों ने पोषण पखवारा का आयोजन किया. कार्यक्रम में पंसस सरस्वती हेंब्रम ने कहा कि प्रोटीन विटामिन आदि पोषक तत्व हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत ही जरूरी है. खास कर गर्भवती महिलाओं को अपने बच्चे के प्रति ध्यान रखते हुए पौष्टिक आहार लेना चाहिए. मौके पर सेविका संगीता बाउरी, बबीता बाउरी, लखी टुडू, कविता गोराईं, बेल मुनी टुडू, देवी बाउरी, पदमा बाउरी, आलादी मुर्मू, पोषण सखी सुधा कुमारी, जोसना बाउरी, फूलमनी मरांडी, रीना कुमारी, रीता मंडल, लीला मंडल, मंजु देवी, चन्दना बाउरी, शकुंतला मंडल, लखीमुनी हेम्र्ब्रम, राजेश मंडल, रवींद्र सोरेन आदि थे.

आंगनबाड़ी केंद्र आमझर में कार्यक्रम में शामिल सेविकाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है