Dhanbad News: महेशपुर से सबमर्सिबल पंप दूसरे जगह ले जाने का विरोध

Dhanbad News: ग्रामीणों ने कहा- किसी कीमत पर अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जायेगा पंप

By OM PRAKASH RAWANI | November 25, 2025 1:51 AM

पंप ले जाने का विरोध करते महेशपुर के ग्रामीणDhanbad News: ग्रामीणों ने कहा- किसी कीमत पर अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जायेगा पंपDhanbad News: बीसीसीएल गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा आठ माह पहले महेशपुर बस्ती में ग्रामीणों को जलापूर्ति के लिए लगाये गये 150 एचपी के सबमर्सिबल पंप को न्यू आकाशकिनारी ले जाने के प्रस्ताव का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है. प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ सोमवार को ग्रामीण गोलबंद हो गये. ग्रामीणों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि किसी कीमत पर महेशपुर से सबमर्सिबल पंप अन्यत्र नहीं ले जाने दिया जायेगा.

पंप को ले जाने के लिए प्रबंधन ने भेजा डंपर

कोलियरी प्रबंधन ने महेशपुर से पंप को ले जाने के लिए आधा दर्जन कर्मियों के अलावा एक डंपर और क्रेन महेशपुर बस्ती स्थित पंप हाउस भेजा था. लेकिन क्रेन पंप हाउस तक नहीं पहुंचने से पंप को नहीं निकाला जा सका. क्रेन आधे रास्ते से लौट गया. ग्रामीणों ने कहा कि महेशपुर के लोग 14 वर्षों से जल संकट झेल रहे थे. प्रबंधन से मांग करने पर आठ माह पहले 150 एचपी का पंप लगा कर बस्ती में जलापूर्ति शुरू की गयी. इससे ग्राहकों को राहत मिली है. ग्रामीणों ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि पंप को यहां से दूसरे जगह ले जाया गया, तो महेशपुर कोलियरी सहित क्षेत्रीय कार्यालय तक चक्का जाम किया जायेगा. प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीण एकजुट हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है