Dhanbad News: संडे-होलीडे ड्यूटी में भेदभाव का विरोध, ठप कराया उत्पादन

Dhanbad News: इसीएल की खुदिया कोलियरी का मामला, राकोमयू ने की नारेबाजी

By OM PRAKASH RAWANI | August 15, 2025 1:06 AM

Dhanbad News: राकोमयू ने संडे, होलीडे ड्यूटी में भेदभाव के विरोध में गुरुवार को इसीएल मुगमा एरिया की खुदिया कोलियरी में उत्पादन ठप कर दिया. यूनियन के शशि भूषण तिवारी ने कहा कि कोलियरी प्रबंधक द्वारा मजदूरों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. संडे, होली डे चहेतों को दिया जा रहा है. पैसा लेकर नये मजदूरों को सरफेस व कार्यालय में काम दिया जा रहा है. इससे मजदूरों में रोष है. इस पर रोक नहीं लगी, तो आंदोलन किया जायेगा. करीब दो घंटे बाद जीएम ओपी चौबे की पहले से वार्ता हुई, जिसमें मांगों पर पहल करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में एपीएम अग्नीमोय दासगुप्ता, अभिकर्ता केआरपी सिंह, पीएम बाबू लाल पांडेय व यूनियन से राजकुमार पांडेय, संतोष कुमार, रामानुज सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, हिमांशु कुमार सिंह, अमन उपाध्याय, हरिलाल मांझी, बृज मोहन मुंडा, रवि लाल, निशांत कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है