पाकिस्तान पर हमले के बाद Google सर्च में क्या रहा टॉप पर? झारखंड-बिहार के लोग भी नहीं रहे पीछे

Operation Sindoor Top In Google search: पाकिस्तान पर हमले के बाद से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च ऑपरेशन सिंदूर किया गया. झारखंड और बिहार में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टॉप पर रहा. 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की जान ले ली थी.

By Guru Swarup Mishra | May 7, 2025 9:46 PM

Operation Sindoor Top In Google search: धनबाद, मयंक तिवारी-पाकिस्तान पर हमले के बाद से अब तक पूरे देश से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉपिक ऑपरेशन सिंदूर है. मंगलवार-बुधवार की रात करीब 1.30 बजे से शुरू हुई सर्च ने करीब सात घंटे में ही गूगल के सात दिनों के सर्च आंकड़े में सबसे ऊपर जगह बनी ली. झारखंड और बिहार में भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टॉप पर बना रहा.

पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमले में हुई थी मौत


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमले के बाद मंगलवार-बुधवार की रात भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम के मृतकों का बदला लिया. इसके बाद से पूरे देश में जोश का माहौल है. सभी लोग धर्म-वर्ग-समुदाय, दल, भाषा-प्रांत से ऊपर उठकर देशभक्ति के सूत्र में बंधकर एक हो गये हैं. झारखंड में मंगलवार की रात से आब तक गूगल पर सबसे अधिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सर्च किया गया. इसके अलावा लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर इन हिंदी और ह्वाट इज ऑपरेशन सिंदूर’ ज्यादा सर्च किया गया. बिहार में भी पिछली रात से अब तक ‘ड्रिल और सिंदूर’ सबसे टॉप पर है. ऑपरेशन की सफलता के बाद देशभर में हाइअलर्ट जारी कर दिया गया है.

‘ह्वाट इज ऑपरेशन सिंदूर’: ऑपरेशन का नाम सिंदूर ही क्यों?


पाकिस्तान पर हमले के बाद से अब तक पूरे देश से गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली टॉपिक ऑपरेशन सिंदूर है. इसके लिए अधिकतर लोगों ने गूगल पर ‘ह्वाट इज ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा गया’ सर्च किया है. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीरी क्षेत्र में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक बड़े एयरस्ट्राइक ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस जवाबी कार्रवाई को “ऑपरेशन सिंदूर” नाम दिया गया है. डिफेंस विशेषज्ञों का मानना है कि इस नाम के पीछे गहरा मानवीय भाव जुड़ा हुआ है. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई ऐसे नवविवाहित जोड़े निशाना बने, जो हनीमून के लिए घाटी पहुंचे थे. इस हमले ने कई नवविवाहित महिलाओं के सिर से सिंदूर का अधिकार छीन लिया. इसी सिंदूर का बदला लेते हुए की गयी एयरस्ट्राइक को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कहा गया.

ये भी पढ़ें: Mock Drill Today: रांची में मॉक ड्रिल से पहले पुलिस और अफसरों के साथ NCC कैडेट्स को DC और SSP ने क्या दिए निर्देश?