Dhanbad News : डीएमसी मॉल की 69 दुकानों की ऑनलाइन बंदोबस्ती आज

एमएसटीसी पोर्टल पर दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक होगी ऑनलाइन बिडिंग

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:15 AM

धनबाद नगर निगम के बैंकमोड़ स्थित ‘द डीएमसी मॉल’ की 69 दुकानों की ऑनलाइन बंदोबस्ती प्रक्रिया बुधवार 18 जून को पूरी की जायेगी. एमएसटीसी के पोर्टल पर यह बिडिंग दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी. केवल वही लाभुक इस प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे जिन्होंने मंगलवार शाम चार बजे तक पोर्टल पर पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करवा लिया है.

मॉल की विशेषताएं :

जी 3 मंजिल की कॉमर्शियल बिल्डिंगदो बेसमेंट में वाहन पार्किंग की सुविधादुकानों का क्षेत्रफल : 200 से 5000 वर्ग फुट तकथर्ड फ्लोर पर ऑफिस और रेस्टोरेंट के लिए स्थान आरक्षित

फ्लोर-वाइज दुकानें:

ग्राउंड फ्लोर : 12 दुकानेंफर्स्ट फ्लोर : 22 दुकानेंसेकेंड फ्लोर : 30 दुकानेंथर्ड फ्लोर: 5 दुकानें (ऑफिस व रेस्टोरेंट के लिए)

बंदोबस्ती की शर्तें :

सभी दुकानों की बंदोबस्ती नौ वर्षों के लिये की जाएगी. प्रत्येक वर्ष किराये में पांच प्रतिशत की वृद्धि लागू होगी.

ऑनलाइन बिडिंग के आधार पर जो किराया तय होगा, उसका 10 प्रतिशत भाग सिक्योरिटी मनी के रूप में नगर निगम में जमा करना अनिवार्य होगा.

कोट

नगर निगम ने एमएसटीसी के माध्यम से पूरी प्रक्रिया को डिजिटल और पारदर्शी बनाने का प्रयास किया है, आम नागरिकों को मॉल में व्यवसायिक गतिविधियों के लिए एक उचित अवसर मिल सके. पार्किंग की भी जल्द ऑनलाइन बंदोबस्ती की जायेगी. इससे बैंकमोड़ में पार्किंग की समस्या खत्म हो जायेगी

रवि राज शर्मा,

नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है