Dhanbad news: तीन फ्लोर की 70 दुकानों व पार्किंग के लिए होगी ऑनलाइन बिडिंग
Dhanbad news: दी डीएमसी मॉल के किस फ्लोर में लेनी है दुकान, संख्या व साइज नोट करें, बिडिंग में लगायें बोली
Dhanbad news: बैंकमोड़ स्थित दी डीएमसी मॉल में दुकान देखने रविवार को भी काफी संख्या में व्यवसायी पहुंचे और हाइटेक पार्किंग के साथ एक-एक फ्लोर पर जाकर दुकानें व वहां की व्यवस्था देखी. 21 फरवरी तक इच्छुक व्यवसायियों के लिए मॉल खोला गया है. मार्च के पहले सप्ताह में 70 दुकानें व दो हाइटेक पार्किंग की ऑनलाइन बिडिंग होगी. निगम अधिकारी के मुताबिक ऑनलाइन बिडिंग के पूर्व इसलिए एक सप्ताह के लिए खोला गया है, ताकि व्यवसायी अपनी पसंद के अनुसार दुकान देख लें. किस फ्लोर पर दुकान लेनी है, उसकी साइज कितनी है और दुकान की संख्या क्या है. व्यवसायियों को नोट करने को कहा गया है. ऑन लाइन बिडिंग के दौरान दुकान की संख्या के साथ डाक प्रक्रिया शुरू होगी. नौ साल के लिए दुकानें दी जायेंगी. इसके बाद हर साल नवीकरण किया जायेगा.
एमएसटीसी के माध्यम से करायी जायेगी बिडिंग :
नगर निगम के नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा कि जो व्यवसायी डी डीएमसी मॉल में दुकान के लिए ऑनलाइन बंदोबस्ती में भाग लेना चाहते हैं, वह मॉल का विजिट कर रहे हैं. इसके बाद रेट निर्धारण किया जायेगा. भारत सरकार के उपक्रम एमएसटीसी के माध्यम से ऑनलाइन बिडिंग करायी जायेगी. दो फ्लोर हाइटेक पार्किंग है और तीन फ्लोर कॉमर्शियल है. तीन फ्लोर में अलग-अलग साइज की 70 दुकानें हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
