Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

Dhanbad News : सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | June 4, 2025 6:42 PM

Dhanbad News : पंचेत ओपी क्षेत्र के बेनागड़िया पंचायत भवन के समीप मंगलवार की रात एक वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक बेनागड़िया निवासी मेघू महतो (45) बताया जाता है. ग्रामीणों के अनुसार रात को सड़क पर कर अपने घर जा रहा मेघू एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. हादसे के बाद वाहन बलियापुर की ओर फरार हो गया. घटनास्थल पहुंची पंचेत ओपी पुलिस ने उसे एसएएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र छोड़ गया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है. ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय दो ट्रैक्टर व एक बोलेरो गुजरा था. पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय ने कहा कि पुलिस वाहन को पता लगाने में जुटी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है