Dhanbad News : बाघमारा : पंचायत उन्नति सूचकांक को ले एकदिवसीय कार्यशाला

Dhanbad News : बाघमारा : पंचायत उन्नति सूचकांक को ले एकदिवसीय कार्यशाला

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | September 2, 2025 6:49 PM

Dhanbad News : पंचायतों के विकास और उन्नति सूचकांक को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को बाघमारा प्रखंड सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव ने की. कार्यशाला में पंचायत उन्नति के 116 सूचकांकों पर चर्चा की गयी, जिसमें पंचायतों के समग्र विकास के लिए आवश्यक रणनीतियों और योजनाओं पर जोर दिया गया. इस अवसर पर प्रखंड की सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, और अन्य संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. विशेषज्ञों ने पंचायतों में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने और उन्हें और प्रभावी बनाने के लिए तकनीकी जानकारी प्रदान की. रोजगार सेवकों को मनरेगा और अन्य रोजगार योजनाओं के तहत कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है