Dhanbad News : एक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, समाचार विक्रेता घायल
Dhanbad News : एक ने दूसरी बाइक को मारी टक्कर, समाचार विक्रेता घायल
Dhanbad News : बीसीसीएल एएमपी कोलियरी गेट के समीप डुमरा-कतरास हीरक रोड पर मंगलवार को हुए सड़क हादसे में मुराइडीह बस्ती निवासी समाचार पत्र विक्रेता मधुसूदन महतो गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि वह अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही मधुसूदन बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े और कई मीटर तक घसीटते चले गये. दुर्घटना में उनके माथे पर गंभीर चोट आयी है तथा पसली भी टूट गयी है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत पास के नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इलाज बोकारो के एक अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
