Dhanbad News: बाघमारा में चेचक से वृद्ध की मौत, दर्जनों आक्रांत

Dhanbad News: आज बाघमारा जायेगी मेडिकल टीम : सीएचसी प्रभारी

By OM PRAKASH RAWANI | May 5, 2025 12:26 AM

Dhanbad News: आज बाघमारा जायेगी मेडिकल टीम : सीएचसी प्रभारीDhanbad News: बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा मल्लिकडीह टोला में चेचक से वृद्ध मनू मल्लिक (70) की शनिवार को मौत हो गयी.हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्ट नहीं हो पायी है. मल्लिकडीह टोला में चेचक से मितन मल्लिक, शांति देवी, अंजली देवी, पल्लवी कुमारी, संजय मल्लिक, कांति देवी, बिट्टू मल्लिक, सूरज मल्लिक, नंदो महतो, बाघमारा सरैयाभीठा की सुमित्रा देवी के अलावा अन्य टोलों में एक दर्जन से अधिक लोग चेचक से आक्रांत है. ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गांव में चेचक का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. गांव में चेचक फैलने से ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीण झाड़-फूंक का सहारा ले रहे हैं.

क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

इस संबंध में बलियापुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार का कहना है कि इसकी जानकारी नहीं है. सोमवार को गांव मेडिकल टीम को भेजा जायेगा. कैंप लगा कर ग्रामीणों का इलाज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाघमारा में स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण एक दशक पूर्व हुआ है. उसका उद्घाटन तक नहीं हुआ है. विभाग का कहना है कि केंद्र को हैंड ओवर नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है