Dhanbad News: पलानी में कार के धक्के से वृद्ध की मौत, रोड जाम

Dhanbad News: स्टील गेट से दरबानी की ड्यूटी कर रात आठ बजे घर लौट रहे थे सत्यवान महतो

By OM PRAKASH RAWANI | March 30, 2025 12:09 AM

Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी स्थित हीरक रोड पर शनिवार की रात आठ बजे सड़क हादसे में पहाड़पुर निवासी सत्यवान महतो (60) की मौत हो गयी. वह स्टीम गेट से काम कर साइकिल से अपने घर लौट रहे थे. स्टील गेट के पास फ्लैट में दरबान का काम करते थे. घर लौटने के क्रम में पलानी स्थित भवानी विद्या मंदिर के पास अज्ञात कार ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना के बाद कार भाग गयी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक पहाड़पुर गांव के भाजपा कार्यकर्ता मुक्तेश्वर महतो के पिता थे.

मुआवजे की मांग कर रहे हैं ग्रामीण, पुलिस पहुंची

सूचना पाकर भाजपा नेत्री तारा देवी, भिखराजपुर के मुखिया दिलीप कुमार महतो, पंसस दिवाकर महतो, महावीर महतो, विकास दास, सुभाष सिंह चौधरी, राजू महतो, चंदन भूमिहार, मिहीलाल रवानी, पिंटू सिंह, सुरेश गोप आदि पहुंचे और घटना के विरोध में रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती दलबल के साथ पहुंचे. ग्रामीण मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. सत्यावान की पत्नी का हाल ही में निधन हुआ था. उनके परिवार में एकमात्र पुत्र तथा दो शादीशुदा पुत्रियां हैं. घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है