Dhanbad News: 137 विद्यालयों का निरंतर अनुश्रवण करेंगे अधिकारी

Dhanbad News: मासिक परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन करेंगे एवं झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. स्कूल के साथ ही प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है.

By MAYANK TIWARI | October 6, 2025 1:15 AM

जिले के उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का अधिकारियों द्वारा निरंतर अनुश्रवण किया जायेगा. इसके लिए झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आदेश जारी किया गया है. स्कूलाें के साथ ही अधिकारियों को अनुश्रवण के लिए नामित किया गया है. अधिकारियों में सीओ, बीडीओ, बीवीओ, जेई समेत अन्य अधिकारी व पदाधिकारियों को रखा गया है. 137 विद्यालयों का पूरे सत्र में अनुश्रवण करेंगे. मासिक परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन करेंगे एवं झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना है. स्कूल के साथ ही प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी है.

शिक्षण अधिगम मेंअभिवृद्धि के लिए आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगे

जिला स्तरीय या प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के निरंजर अनुश्रवण करने से सरकारी द्वारा जारी स्प्लिट सिलेबस का अच्छादन करते हुए अधिगम क्षमता में अपेक्षित सुधार, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहाल करना है. साथ ही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त हो इसके लिए हर माह प्रोजेक्ट रेल की परीक्षा होती है. आवंटित विद्यालयों का न केवल अनुश्रवण करेंगे बल्कि शिक्षण अधिगम मेंअभिवृद्धि के लिए आवश्यक सहयोग भी प्रदान करेंगे. जिला स्तरीय पदाधिकारियों कोभी एक-एक प्रखंड आवंटित किया गया है जो प्रखंड के सभी विद्यालयों का समग्र रूप सेअनुश्रवण करेंगे.

प्रोजेक्ट रेल परीक्षा आज से

जिले के सरकारी विद्यालयों में प्रोजेक्ट रेल के अक्तूबर माह की परीक्षा छह और सात अक्तूबर को होगी. जिला शिक्षा विभाग की ओर से इसकी तैयारी की गयी है. हर माह की तरह ही परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है