Dhanbad News : बीसीसीएल ने रेल व रोड सेल से कोयला बेचने के लिए जारी किया ऑफर

इ-नीलामी कोल इंडिया की ‘इ-ऑक्शन योजना 2022’ के तहत संचालित होगी

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 18, 2025 1:07 AM

बीसीसीएल ने रेल व रोड सेल के माध्यम से कोयले की बिक्री को लेकर जून माह का ऑफर जारी कर दिया है. यह इ-नीलामी कोल इंडिया की ‘इ-ऑक्शन योजना 2022’ के तहत संचालित होगी. इच्छुक खरीदारों, उपभोक्ताओं और व्यापारियों को इस नीलामी में भाग लेने के लिए मेसर्स एम जंक्शन, कोलकाता के साथ पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. नीलामी 23 से 30 जून 2025 के बीच आयोजित की जायेगी. प्रत्येक नीलामी तिथि के लिए कोयला मूल्य जमा करने की अंतिम तिथियां निर्धारित की गयी है, जो 4 से 11 जुलाई 2025 तक हैं.

कहां कितने टन का ऑफर

एरिया ऑफरबारोरा 24,000ब्लॉक-2 13,000

गोविंदपुर 5,000कतरास 6,000

सिजुआ 23,000

बस्ताकोला 19,000कुसुंडा 22,500

भोजुडीह 24,000 (रिजेक्ट)सीवी एरिया 60,000 (रिजेक्ट)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है