Dhanbad News: ओबी लोडेड डंपर छलछलिया धौड़ा मार्ग पर पलटा, चालक घायल
Dhanbad News: ओबी लोडेड डंपर छलछलिया धौड़ा मार्ग पर पलटा, चालक घायल
Dhanbad News: ओबी लोडेड स्कानिया डंपर छलछलिया धौड़ा मुख्य मार्ग के समीप शनिवार को पलट गया. बताया जाता है कि वाहन बिना नंबर प्लेट के लोदना क्षेत्र की कुजामा कोलियरी की आउटसोर्सिंग परियोजना से ओबी लोडकर निकला था. घटना में चालक कारु यादव केबिन में फंसने से घायल हो गया. आसपास के लोग जुट गये और भारी वाहनों पर रोक लगाने व पानी छिड़काव को लेकर लोगों ने हंगामा किया.
बड़ा हादसा टल गया
: घटना की सूचना पर लोदना ओपी पुअनि बिरसा सवैया व आउटसोर्सिंग के साइट इंचार्ज सौरभ कुमार पहुंचे. घायल चालक को बाहर निकाला गया. चालक को वाहन से झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना से स्थानीय लोगों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. लोगों का कहना है कि घनी आबादी के बीच भारी वाहनों के परिचालन से हमेशा घटना का अंदेशा बना रहता है. संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लोगों ने बताया कि परियोजना से ओबी लोड स्कानिया डंपर सुराटांड की तरफ गिराने जा रहा था. छलछलिया धौडा सड़क पर अचानक वाहन पीछे की ओर ढुलकने लगा और पलट गया. लोदना ओपी के पुअनि बिरसा सवैया ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंच गये थे. मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
