Dhanbad News : प्रधान डाकघर धनबाद में अब रात आठ बजे तक होगी पत्र और पार्सल की बुकिंग
Dhanbad News : पहले यह सुविधा केवल शाम पांच बजे तक ही थी उपलब्ध
Dhanbad News : डाक विभाग ने मेल सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब धनबाद प्रधान डाकघर में पत्र और पार्सल की बुकिंग सुबह नौ से रात आठ बजे तक की जा सकेगी. पहले यह सुविधा केवल शाम पांच बजे तक ही उपलब्ध थी. इसके बाद भी कई ग्राहक कामकाजी व्यस्तता या समय की कमी की वजह से सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते थे. अब लोग देर शाम तक भी स्पीड पोस्ट, स्पीड पार्सल, साधारण पत्र सहित अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
दो शिफ्ट में कार्य करेंगे कर्मचारी :
सेवा समय बढ़ाए जाने के बाद विभाग ने कर्मियों की कार्यप्रणाली में भी बदलाव किया है. अब प्रधान डाकघर में कर्मचारी दो शिफ्टों में काम करेंगे, ताकि सुबह से लेकर रात तक बिना किसी बाधा के ग्राहकों को सेवाएं दी जा सकें. विभाग का मानना है कि इससे न केवल ग्राहकों को सुविधा होगी, बल्कि मेल सेवाओं की विश्वसनीयता और भरोसा भी और मजबूत होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
